![7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली होगी धमाकेदार, सैलरी के साथ मिलेगा DA एरियर- यहां समझिए पूरा गणित 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली होगी धमाकेदार, सैलरी के साथ मिलेगा DA एरियर- यहां समझिए पूरा गणित](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/cash-380x214.jpg)
7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली 2021 खुशियों भरी होने वाली है. अक्टूबर में 3 फीसदी DA बढ़ाने का ऐलान हो चुका है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर से 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिलेगा. खुशी की बात यह कि इसे 1 जुलाई से ही लागू किया गया है. यानी केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2021 से ही 31 फीसदी की दर से पैसा मिलेगा. अक्टूबर की सैलरी में उन्हें इसका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर (3 महीने) का एरियर भी देने वाली है. 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को करना पड़ेगा और इंतजार, अभी नहीं मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ.
केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA और 3 महीने का DA एरियर अक्टूबर महीने की सैलरी में मिलने वाला है. मतलब दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बंपर पैसा मिलने वाला है. केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से 56900 रुपए के बीच होती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि केंद्रीय कमर्चारियों को अब कुल कितनी राशि मिलने वाली है.
18,000 बेसिक सैलेरी पर इतना बढ़ेगा DA
अगर 18,000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाए तो अभी कर्मचारियों को 28 फीसदी के हिसाब से 5,030 रुपए DA मिल रहा है. अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा तो कर्मचारियों को 5,580 रुपए मिलेंगे. मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा. इसके अलावा 3 महीने के एरियर के करीब 1,620 रुपए आएंगे.
56,900 बेसिक सैलरी पर इतना बढ़ेगा DA
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है उन्हें 28 फीसदी की दर से 15,932 रुपए महीना मिलता है. अब उन्हें नए महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17,639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा. यानी कुल 1,707 रुपये महीना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. अक्टूबर महीने में अगर 3 महीने का एरियर मिलता है तो 52,917 रुपये एरियर के भी आएंगे. अक्टूबर महीने का एरियर साथ मिलने पर कर्मचारियों को 4 महीने का DA 70,556 रुपये मिलेंगे.