7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां निकली वैकेंसी, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी शानदार सैलरी
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: देशभर में कोरोना वायरस के कारण लाखों नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश तेज हो गई है. अगर आप भी ऐसी ही नौकरी चाहते हैं तो आपके पास केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) में जॉब पाने का अच्छा मौका है. रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाली सीआईपीईटी ने तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. कुल 57 रिक्त पदों के लिए सातवां वेतनमान दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक सभी भर्तियां सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत निकाली गई है. कुल 57 पदों में से वरिष्ठ अधिकारी के चार पद, अधिकारी के छह पद, तकनीकी अधिकारी के दस पद, सहायक अधिकारी के छह पद, सहायक तकनीकी अधिकारी के दस पद, प्रशासनिक सहायक ग्रेड III के छह पद, तकनीकी सहायक ग्रेड III के पंद्रह पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 7th Pay Commission: भारतीय विदेशी नागरिकों को भी मिलेगा राष्ट्रीय पेंशन योजना का फायदा, जानिए कैसे

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड कर 29 मई तक बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट करना होगा. अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. जबकि इस नौकरी से संबंधित डिटेल जानकारी के यहां क्लिक करें.

वरिष्ठ अधिकारी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. जबकि अधिकारियों और तकनीकी अधिकारी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. जबकि अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ग्रेड III स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा होना आवश्यक है. जबकि अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. जबकि तकनीकी पदों के लिए एमटेक स्तर की योग्यता होनी आवश्यकता है.