7th CPC Latest News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही आर्थिक हालात में भी सुधार हो रहा रहा है. इसके मद्देनजर देशभर में कार्यरत सरकारी कर्मचारी जल्द ही अपनी सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे है. हालांकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कर्मचारियों के हित में एक अहम फैसला लिया है. इससे राज्य सरकार के करीब 5 लाख कर्मचारियों को फायदे मिलेगा. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन, सैलरी और पेंशन को लेकर नई दिल्ली में हुई अहम बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के एरियर (Arrear) के साथ सैलरी में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने संबंधित विभागों को भी आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद से हर सरकारी महकमे में इसे अमल में लाने का काम चल रहा है.
छ्त्तीसगढ़ वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2021 से दिया जाएगा. इसके आलावा कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान एरियर के साथ जनवरी महीने से किया जाएगा. इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 1 जुलाई 2020 से बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक हालात को देखते हुए इसे लागू नहीं किया गया था. जिस वजह से कर्मचारियों को अभी भी पहले का ही वेतन मिल रहा था. हालांकि अब राज्य सरकार के नए फैसले से लाखों कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे है.