7th Pay Commission News: दिवाली पर केंद्र सरकार के इस विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा आधा बोनस
रुपया (Photo Credits: IANS)

केंद्र सरकार के कर्मचारी दिवाली पर बोनस के इंताजर में हैं लेकिन इस दिवाली पर केंद्र सरकार के एक विभाग को आधा बोनस मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय डाक विभाग से संबंधित केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस दिवाली में केवल आधा बोनस मिलेगा. अपडेट के मुताबिक केंद्र सरकार 120 दिन का बोनस देने से मना कर चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस बार डाक विभाग के कर्मचारियों को सिर्फ 60 दिन का बोनस दिया जाएगा. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को कब मिलेगी DA बढ़ोतरी की खुशखबरी? यहां जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट्स.

भारत सरकार में अंडर सेकेट्री अशोक कुमार के नवीनतम अपडेट के अनुसार, डाक विभाग ने पहले केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें सुझाव दिया गया था कि अराजपत्रित कर्मचारियों को 120 दिनों का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Productivity Linked Bonus) दिया जाना चाहिए. हालांकि वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है. यही कारण है कि डाक विभाग के कर्मचारियों को 120 दिनों के बजाय 60 दिन का बोनस समय ही मिलेगा.

इस संबंध में डाक विभाग ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को सूचित किया है कि ग्रामीण डाक सेवक, कैजुअल मजदूरों, ग्रुप बी, MTS और ग्रुप सी के अराजपत्रित अधिकारियों को इस साल बोनस के रूप में 7000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा इन कर्मचारियों को बोनस के रूप में कोई राशि नहीं दी जाएगी.

बता दें कि  केंद्र सरकार ने हाल ही में नॉन गजटेड अफसरों के लिए दिवाली बोनस देने की घोषणा की है. बोनस मिलने से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी उनके खातों में 7, 000 से 18,000 रुपये तक बढ़कर आएगी.