7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन! दिवाली से पहले मिला एक और तोहफा
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुरूप सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए एक और खुशखबरी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत देते हुए उनके डीए (महंगाई भत्ता) में 3 फीसदी की वृद्धि की और दिवाली से पहले बकाया राशि में इजाफे का ऐलान किया.
7th CPC Latest News: सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुरूप सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए एक और खुशखबरी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत देते हुए उनके डीए (महंगाई भत्ता) में 3 फीसदी की वृद्धि की और दिवाली से पहले बकाया राशि में इजाफे का ऐलान किया. यानी जिस वेरिएबल के तहत कर्मचारियों को डीए आवंटित किया जाता है, उसे भी बढ़ा दिया गया है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली होगी धमाकेदार, सैलरी के साथ मिलेगा DA एरियर- यहां समझिए पूरा गणित
श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने इसकी घोषणा की. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के परिवर्तनीय (वेरिएबल) महंगाई भत्ते में वृद्धि एक अक्टूबर 2021 से लागू होगी. इसके तहत सभी केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (Variable Dearness Allowance) मिलेगा. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि होगी जिससे उन्हें इस महामारी के दौरान बड़ी राहत मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट ने बीते महीने ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को मौजूदा 28 फीसदी से तीन प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दी थी. जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी हुई. इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्राप्त वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है. अधिकारिक बयान के मुताबिक, डीए में हुई यह बढ़ोतरी रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे.
इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी. अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो जाएगी. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का असर होगा.