7th Pay Commission: लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, अब केंद्र के समान मिलेगा यह फायदा

ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग के बीच लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है, वो भी होली से ठीक पहले. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 7वां वेतनमान पाने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 11 प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय को हरी झंडी दे दी गई.

रुपया (Photo Credits: Pixabay)

7TH CPC Latest News: ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग के बीच लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है, वो भी होली से ठीक पहले. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 7वां वेतनमान पाने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 11 प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय को हरी झंडी दे दी गई. इससे एमपी के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समाना 31 प्रतिशत डीए (DA) मिलेगा. 7th Pay Commission: होली से पहले लाखों कर्मचारियों को मिल गया तोहफा, सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान!

वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत की दर से डीए दिया जा रहा है. जबकि एमपी के सरकारी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत डीए मिल रहा है. हालांकि अब इस साल अप्रैल से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को भी डीए केन्द्र के समान 31 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाएगा. इस फैसले से प्रदेश के करीब सात लाख कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

गौर हो कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बढ़े वित्तीय बोझ के चलते सरकारी कर्मचारियों का डीए समय पर नहीं बढ़ाया गया था. इस बीच, खबर है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए केंद्र उन्हें स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) की सौगात दे सकती है. इस ब्याज मुक्त एडवांस को कर्मचारी आगामी त्योहारों में अपनी जरुरत के मुताबिक खर्च कर सकते है.

इसके अलावा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी मार्च खत्म होने से पहले तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.

Share Now

\