7th Pay Commission: जल्द खुलेगा सरकारी कर्मचारियों की किस्मत का ताला! मोदी सरकार बना रही कई भत्तो में इजाफे का प्लान?

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को महंगाई भत्ते (डीए) के अगले दौर की बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने यानी जुलाई में डीए (Dearness Allowance) में बड़ा इजाफा हो सकता है. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission Latest News: सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को महंगाई भत्ते (डीए) के अगले दौर की बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने यानी जुलाई में डीए (Dearness Allowance) में बड़ा इजाफा हो सकता है. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया.

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के हालिया आंकड़ों पर गौर करें तो डीए में अगली बढ़ोतरी 4 या 5 प्रतिशत तक हो सकती है. डीए बढ़ोतरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को कुछ अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. 7th Pay Commission: कमरतोड़ महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, सैलरी में बड़ा इजाफा पक्का!

Zee News Hindi की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार चार अन्य भत्तों (Allowances) की दरों में संशोधन पर विचार कर सकती है. अगर इन भत्तों में बढ़ोतरी पर सरकार की मुहर लगती है तो, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बंपर वृद्धि हो सकती है.

खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले यात्रा भत्ता (Travel Allowance) और प्रतिपूरक (शहर) भत्ते (City Allowance) को भी संशोधित किया जा सकता है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की भविष्य निधि (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी देखने की संभावना है. इन सभी भत्तों की गणना कर्मचारी के मूल वेतन और डीए के आधार पर की जाती है. इस वजह से यदि यह बढ़ोतरी हुई तो जुलाई में ही इसकी भी घोषणा की जा सकती है.

डीए बढ़ने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) और टीए (Travelling Allowance) में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ हो जाएगा. यानी कि महंगाई भत्ता संशोधन के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कई अन्य फायदे भी एक साथ मिल सकते हैं.

Share Now

\