7th Pay Commission Latest News: केंद्र सरकार (Central Government Employees) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentive) को पांच गुना तक बढ़ाने का फैसला किया है जिन्होंने अपनी नौकरी के दौरान उच्च डिग्री (Higher Degree) हासिल की है. 7th CPC: महंगाई भत्ते को लेकर सामने आई यह बड़ी अपडेट, क्या मोदी सरकार डीए में करेगी 5% का इजाफा?
जानकारी के अनुसार, पीएचडी जैसी उच्च डिग्री हासिल करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कर्मचारियों को यह लाभ देने के लिए 20 साल पुराने नियमों में संशोधन किया है.
पुराने नियमों के तहत अब तक नौकरी के दौरान उच्च डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों को 2,000 रुपये से 10,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. लेकिन, वर्ष 2019 से इस प्रोत्साहन राशि को न्यूनतम 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया.
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक तीन साल या उससे कम का डिग्री डिप्लोमा हासिल करने पर 10,000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं, 3 साल से ज्यादा की डिग्री या डिप्लोमा हासिल करने पर 15,000 रुपये दिए जाएंगे.
जबकि एक वर्ष या उससे कम की पोस्टग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करने पर 20,000 रुपये दिए जाएंगे. एक वर्ष से अधिक की पोस्टग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 25,000 रुपये मिलेंगे. पीएचडी या इसके समकक्ष क्वालिफिकेशन हासिल करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 30,000 रुपये मिलेंगे.