7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने DA हाइक से पहले कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब केंद्रीय कर्मचारी टूर / ट्रेनिंग / ट्रांसफर / रिटारयमेंट के दौरान तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर सकेंगे. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा पात्रता शताब्दी ट्रेनों के समान ही होगी. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इसी महीने मिलेगा DA हाइक का तोहफा, जनवरी 2023 में भी बढ़ सकती है सैलरी.
डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (DoE) की तरफ से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. ऑफिस मेमोरेंडम में तेजस एक्सप्रेस द्वारा यात्रा करने पर सहमति दी गई है. केंद्र सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. अब केंद्रीय कर्मचारी टूर / ट्रेनिंग / ट्रांसफर / रिटारयमेंट के दौरान तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर सकेंगे.
डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 2017 में सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों / प्रीमियम तत्काल ट्रेनों / सुविधा ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया था. विभाग ने आधिकारिक दौरे/प्रशिक्षण के दौरान शताब्दी/राजधानी/दुरंतो ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग और डायनेमिक/फ्लेक्सी की प्रतिपूर्ति के लिए प्रीमियम तत्काल शुल्क की प्रतिपूर्ति की भी अनुमति दी. सरकार तत्काल सेवा शुल्क की प्रतिपूर्ति की अनुमति देना जारी रखे हुए है, जिसमें किराया तय किया गया है.
आपको बता दें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में ट्रैवलिंग अलाउंस से जुड़ी जानकारी केंद्रीय सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2016 में दर्शायी गई है.
पे मैट्रिक्स में पे लेवल 12 और उससे ऊपर के लोगों को एक्जीक्यूटिव/एसी फर्स्ट क्लास या उपलब्ध उच्चतम श्रेणी का लाभ मिलता है, जबकि पे 6 से 11 तक के लोगों को शताब्दी ट्रेनों में एसी सेकंड क्लास या चेयर कार मिलती है.
पे लेवल 5 के कर्मचारियों को एसी थर्ड क्लास या चेयर कार की यात्रा का अधिकार मिलता है. उन स्थानों के मामले में जो रेल से नहीं जुड़े हैं, उन सभी लोगों को एसी बस से यात्रा करने की अनुमति है जो एसी सेकंड टियर और उससे ऊपर की ट्रेन से यात्रा करने के लिए पात्र हैं और अन्य लोगों के लिए डीलक्स/साधारण बस से यात्रा करने की अनुमति है.