7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार नवरात्रि यानी आखिरी सितंबर में डीए (Dearness Allowance) में इजाफा कर सकती है. इसके साथ ही त्योहार के सीजन में देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार 4 फीसदी डीए में इजाफा करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.
बता दें कि कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के डीए (DA Hike) को बढ़ाकर त्योहार से पहले ही उन्हें तोहफा दे दिया है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को भी DA बढ़ोतरी का इंतजार है. केंद्र सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती है. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA बढ़ोतरी की डेट हुई फाइनल
सरकार ने पिछली बार मार्च 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था. तब कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और उनका डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. फिलहाल इसी दर से कर्मचारियों को डीए मिल रहा है. मार्च में हुई बढ़ोतरी के बाद डीए में बदलाव हुए अब छह महीने हो चुके हैं. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार इस महीने यानी सितंबर में कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
4 फीसदी बढ़ सकता है DA
केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. AICPI के आंकड़े जिनके आधार पर डीए तय किया जाता है, वह भी आ चुके हैं. जुलाई में AICPI 129.2 अंक रहा है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है.
4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद सैलरी में होगा इतना इजाफा
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
- मौजूदा महंगाई भत्ता (34 फीसदी) 6120 रुपये प्रति माह
- नया महंगाई भत्ता (38 फीसदी) 6840 रुपये प्रति माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपये प्रति माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
- मौजूदा महंगाई भत्ता (34 फीसदी) 19346 रुपये प्रति माह
- नया महंगाई भत्ता (38 फीसदी) 21622 रुपये प्रति माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपये प्रति माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये
कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो DA 38 फीसदी होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. आप यह पूरा कैलकुलेशन ऊपर दिए गए आंकड़ों से आसानी से समझ सकते हैं.