Rare Currency Notes and Coins Sell: कई लोगों को पुराने सिक्के (Old Coins) और रुपये (Old Currency Notes) जमा करना अच्छा लगता है. शुभ-अशुभ, किसी संयोग या विशेष नंबर पर जिनका विश्वास होता है वे लोग भी इन नोटों को अपने पास सुरक्षित रखते हैं. हम आपको कुछ विशेष नोट के बारे में बताएंगे, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं 786 नंबर वाले दो रुपये के खास नोट (Two Rupee Rare Note) की. अगर आपके यह नोट हो तो आप मालामाल बन सकते हैं. अब फ्री में मिल सकता है LPG गैस सिलेंडर, Paytm से बुकिंग पर ऐसे होगा फायदा
दरअसल, कई वेबसाइट्स पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-बिक्री की सुविधा देते हैं. पिछले कुछ महीनों में पुराने सिक्कों और नोटों की खरीद-बिक्री का ट्रेंड तेजी से चल रहा है.
इस 2 रुपये के नोट से बनेंगे मालामाल
इस 2 रुपये के नोट (2 Rupees Note Price) पर 786 (786 Number Note) लिखा होना चाहिए. 786 नंबर को इस्लाम धर्म में शुभ माना जाता है. इसलिए लोग इसे लाखों रुपये में खरीदने को तैयार हो जाते हैं. आपको बता दें कि यह नोट गुलाबी रंग का होना चाहिए. साथ ही इस नोट पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर होने चाहिए. इस 2 रुपये के पुराने नोट को आप ऑनलाइन बेच सकते हैं.
आप घर बैठे इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) वेब साइट्स पर बेच सकते हैं. यहां पुराने और रेयर नोट बेचने और खरीदने वाले लोग मौजूद रहते हैं. क्लिक इंडिया (Click India) पर वाट्सऐप के जरिए भी पुराने नोट को बेचने की सुविधा प्रदान करता है.
कहां बेंचे और खरीदे
सबसे पहले आपको Ebay की वेबसाइट एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा. इसके बाद नोट की दोनों तरफ की फोटो क्लिक करके अपलोड करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वगैरह दर्ज करें. वेबसाइट पर आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें. अब यहां आपकी डील शो होने लगेगी. जिन्हें आपके पुराने नोट खरीदने होंगे वे आपसे संपर्क करेंगे.
(यह जानकारी वेबसाइट्स और ई कॉमर्स के आधार पर बनाई गई है. RBI इस तरह की खरीद बिक्री से बचने की सलाह देता है.)