अब फ्री में मिल सकता है LPG गैस सिलेंडर, Paytm से बुकिंग पर ऐसे होगा फायदा
पेटीएम और एलपीजी गैस सिलेंडर (Photo Credits: File Image)

Paytm अपने नए यूजर्स के लिये रोमांचक डील लेकर आया है. Paytm से LPG सिलेंडर बुक करने पर आपको एक खास ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर के जरिए आप फ्री में रसोई गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे. आइए बताते हैं इस खास ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं. यह स्पेशलऑफर आपको Paytm की तरफ से मिल रहा है. ग्राहक Paytm से गैस बुक करके एक गैस सिलेंडर एकदम मुफ्त पा सकते हैं. Aadhaar Card Update: क्या आपके पास मौजूद आधार फर्जी है? इन 3 स्टेप्स में फटाफट करें चेक. 

Paytm ने एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए यूजर्स के लिए यह ऑफर पेश किया है. ऑफर का लाभ उठाने से पहले इसके नियम और शर्तों को ठीक से पढ़ लें. ये कैशबैक ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों की सिलेंडर इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है.

कैसे मिलेगा फ्री में LPG सिलेंडर

फ्री में LPG सिलेंडर के लिए पेटीएम ऐप पर पेमेंट ऑप्शन को पूरा करने से पहले कूपन कोड 'FREEGAS' (फ्रीगैस) का डालें. इसके अलावा पेटीएम के इस नए ऑफर के तहत, नए यूजर्स को पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल सकता है. पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय उन्हें प्रोमोकोड "FIRSTCYLINDER" यूज करना होगा.

ऐसे करें बुकिंग

  • Paytm में Recharge And Pay Bills सेक्शन में जाएं.
  • अब Book a Cylider के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यह सेक्शन खोलते ही आपको अपनी रसोई गैस कनेक्शन से जुड़ी जानकारी यहां पर भरनी होगी.
  • सारी जानकारी भरने के बाद जब आप पेमेंट सेक्शन पर जाएं.
  • यहां आपको नीचे एक 'Apply Promo Code' का ऑप्शन दिखेगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यहां पर 'FREEGAS' कोड डालना होगा.
  • बुकिंग के बाद सिलेंडर को निकटतम गैस एजेंसी द्वारा रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा.