दिल्ली के तिलक नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स के बीच ऑनलाइन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. 'बनी बॉस' (Bunny Boss) के नाम से मशहूर दीपक शर्मा (Deepak Sharma) जिनके इंस्टाग्राम पर 1.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान 5 मिलियन फॉलोअर्स वाले फिटनेस इन्फ्लुएंसर राजवीर सिसोदिया (Rajveer Sisodia), आदि नगर और प्रदीप ढाका (Pradeep Dhaka) के साथियों ने मिलकर बुरी तरह पीटा.
दीपक शर्मा का आरोप है कि उन्हें कार में बैठने के लिए मजबूर किया गया और जब उन्होंने मना किया, तो बंदूक दिखाकर धमकाया गया और मारपीट की गई. उन्होंने इस घटना का वीडियो भी साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
कैमरे में कैद हुई घटना
ये सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नाम की जो प्रजाति जन्मी है, वो कुछ भी कर रही है.
दिल्ली में एक युवक को सरेआम डंडे और रॉड से पीटा गया- बदमाशों में कानून का कोई डर नहीं हैं.
आरोप यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया, प्रदीप ढाका और उनके साथियों पर है.. पुलिस मस्त सोई हुई है. pic.twitter.com/dkZPBiGGfm
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 16, 2025
यह पूरी घटना एक पब्लिक इवेंट के दौरान हुई और कई लोगों की मौजूदगी में कैमरे में कैद हो गई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीपक शर्मा के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा जा रहा है.
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद दीपक शर्मा ने राजवीर सिसोदिया, आदि नगर और प्रदीप ढाका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस ने वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है.
पहले टालते रहे टकराव
दीपक शर्मा का यह भी कहना है कि वह पहले भी राजवीर और उनके ग्रुप से टकराव टालते रहे थे, लेकिन अब बात हाथापाई और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि, "मैं अब चुप नहीं बैठूंगा. ये सिर्फ ऑनलाइन दुश्मनी नहीं रह गई, अब जान का खतरा है."













QuickLY