इंडिगो एयरलाइंस की हिन्दी वेबसाइट हुई लॉन्च, अब टिकट बुक करना या बोर्डिंग पास बनाना होगा आसान
इंडिगो एयरलाइंस (Photo Credits: Facebook/File)

Indigo Hindi Website Launch. अक्सर टिकट बुकिंग करने के दौरान अंग्रेजी भाषा के चलते कुछ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे ही ग्राहकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे इन ग्राहकों को बुकिंग करते समय किसी तरह की परेशानी न हो. बताना चाहते है कि इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को हिन्दी भाषा (Hindi Language) में लॉन्च किया है.  इसके साथ ही इंडिगो ने साफ कहा है कि डिमांड के आधार पर वे आने वाले समय में जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी वेबसाइट लॉन्च करेंगे.

इंडिगो के अनुसार लॉन्च इस हिंदी वेबसाइट पर उड़ानों, डिस्काउंट सहित ऑफर के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. वैसे हिन्दी भाषा का इस्तेमाल बड़ी संख्या में भारत में यूजर्स करते है. खासकर उत्तर भारत के राज्यों यूपी,बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित झारखंड में हिन्दी भाषा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. यह भी पढ़े-कुणाल कामरा विवाद में कूदे अनुराग कश्यप, कॉमेडियन पर से बैन हटने तक नहीं करेंगे इंडिगो एयरलाइन्स से सफर

PTI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इंडिगो के इस फैसले के बाद हिन्दी भाषियों को काफी फायदा होगा. उन्हें टिकट बुकिंग करने, बोर्डिंग पास निकालने के लिए अंग्रेजी भाषा जानने वाले की जरूरत नहीं पड़ेगी.