First Indian intranasal COVID vaccine: कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने 21 जनवरी, 2023 को भोपाल में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक 26 जनवरी को भारत में अपनी तरह का पहला इंट्रानेजल COVID-19 वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च करेगी.
भोपाल में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, एला ने यह भी कहा कि मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग के लिए घरेलू टीका, लुम्पी-प्रोवाइंड, अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है.
एला ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित आईआईएसएफ के 'फेस-टू-फेस विद न्यू फ्रंटियर्स इन साइंस' सेगमेंट में भाग लेते हुए कहा, "हमारा नाक का टीका आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा.
First Indian #Intranasal COVID #Vaccine to be launched on January 26 pic.twitter.com/3tPOeCgHJ5
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 21, 2023