Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 759 अंक उछला
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ. इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही शानदार तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी के बाद 79,802.79 पर बंद हुआ.
मुंबई, 29 नवंबर : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ. इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही शानदार तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी के बाद 79,802.79 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत की तेजी के बाद 24,131.10 पर बंद हुआ. निवेशकों की बेहतर धारणा और स्टॉक-विशिष्ट गतिविधियों के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र की इस तेजी का नेतृत्व फार्मा शेयरों ने किया.
निफ्टी बैंक 148.75 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,055.60 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 91.90 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,392.65 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 139.40 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,650.95 पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों के अनुसार, "घरेलू बाजार में लार्ज-कैप द्वारा संचालित रैली जारी रही. त्योहारी सीजन का लाभ उठाते हुए कुछ सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया. फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्रों में मजबूत आय और हाल के सुधारों के बाद मूल्यांकन में नरमी के कारण नए सिरे से वृद्धि देखी गई." यह भी पढ़ें : सरोगेसी बोर्ड के लिए दो महिला लोस सदस्यों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू
उन्होंने आगे कहा कि भारत के दूसरी तिमाही सकल घरेलू उत्पाद में 6.5 प्रतिशत की अनुमानित गिरावट पहले ही दूसरी तिमाही की कॉरपोरेट आय में देखी जा चुकी है, जिसे बाजार ने कम कर आंका है. इस बीच, जापानी येन की मूल्य में वृद्धि के कारण वैश्विक भावना मंद रही. सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, सन फार्मा, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टाइटन टॉप गेनर्स थे. वहीं, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एसबीआई और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, हेल्थकेयर, कमोडिटीज, इंफ्रा, मीडिया, एनर्जी और ऑटो में खरीदारी रही. जबकि, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,334 शेयर हरे निशान और 1,608 लाल निशान में बंद हुए. जबकि, 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.