Stock Market October 8 Update : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की हार और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. आज प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, जबकि निफ्टी 24,850 के नीचे रहा. हालांकि बाद में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को सपाट खुले. जहां बीएसई सेंसेक्स 81,000 के ऊपर था, वहीं निफ्टी 50 (Nifty50 update) 24,750 के आसपास रहा. सुबह 9:16 बजे बीएसई सेंसेक्स 2 अंक (0.0021%) ऊपर 81,051.67 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 आठ अंक (0.031%) की गिरावट के साथ 24,788.15 पर था.
प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स व निफ्टी 50 में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर जबकि निफ्टी 219 अंक गिरकर 24,796 पर बंद हुआ था. हाल के दिनों में सेंसेक्स पर सूचीबद्ध कंपनियों के पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है. महज तीन कारोबारी सत्र में निवेशकों ने 22 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए है. इस बीच आज निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद थी.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. 7 अक्टूबर को 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 638.45 अंक (0.78%) की गिरावट के साथ 81,050 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 962.39 अंक तक लुढ़क गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 218.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,795.75 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयरों ने मुनाफे में कारोबार समेटा.