80 New Special Trains List: इन रूटों पर 12 सितंबर से शुरू होंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
स्पेशल ट्रेन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नयी जोड़ी ट्रेने चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा. रेलवे ने ट्रेनों के नाम भी जारी कर दिए है. ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी. इसके साथ ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह उन रूटों पर चलाई जाएगी जहां भी ट्रेनों की मांग अधिक होगी या वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत अधिक होगी.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि 80 नई स्पेशल ट्रेनें (40 जोड़ी ट्रेनें) 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 30 विशेष राजधानी प्रकार की ट्रेनो समेत कुल 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.

80 नई स्पेशल ट्रेनों के नाम, रूट समेत पूरी जानकारी के लिए यहां क्लीक करें (Name and Route of 80 New Special Trains

क्लोन ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें. इसके लिए भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनों का निरीक्षण करेगी और जहां भी ट्रेनों की मांग होगी या वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, वहां क्लोन ट्रेन चलाया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू करने के लिए रेलवे ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के साथ ही अपनी सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था. इसके बाद रेलवे ने फंसे हुए कामगारों, श्रद्धालुओं, छात्रों और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई थी. फिर रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर-कंडीशन ट्रेने और 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.