नई दिल्ल्ली: देशभर के यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर शुक्रवार से टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. सुबह से ही टिकट बुक कराने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. भारतीय रेलवे ने बताया कि आज से आरक्षित टिकटों की बुकिंग / कैंसिल करने का काम डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्र और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के साथ-साथ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर में शुरू हुआ है.
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय रेलवे रिजर्व टिकटों की बुकिंग के लिए रिजर्वेशन काउंटर चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की थी. जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया था कि वे स्थानीय लोगों की जरूरतों और परिस्थितियों के मुताबिक रिजर्वेशन काउंटर खोलने का फैसला खुद करे. इन रिजर्वेशन काउंटरों को आज से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा, साथ ही इनकी जगह और समय के बारे में स्थानीय लोगों की जरूरतों और परिस्थितियों के मुताबिक जानकारी का प्रसार किया जाएगा. रेलवे सुरक्षा बल ने 14 दलालों को गिरफ्तार किया, छह लाख रुपये से अधिक का टिकट बरामद
From today booking/cancellation of reserved tickets shall also be available at Post Offices,Yatri Ticket Suvidha Kendra licensees&through authorized agents of IRCTC along with Passenger Reservation System counters of reservation centers and Common Service Centers: Indian Railways
— ANI (@ANI) May 22, 2020
भारतीय रेलवे ने गुरुवार से रिजर्वेशन टिकटों की बुकिंग कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) और टिकटिंग एजेंटों के जरिये करने की भी इजाजत दे दी है. इस बात पर गौर किया जा सकता है कि मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसारश्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाना स्थानीय राज्य सरकारों द्वारा जारी रखा जाएगा.
इन सभी बुकिंग सुविधाओं को एक बार फिर से खोलना यात्री रेलवे सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और आरक्षित ट्रेनों में भारत के सभी हिस्सों के सभी संभावित यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का काम आसान हो जाएगा.जोनल रेलवे मानक सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों का पालन कर सकते हैं और वर्तमान कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा था कि ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर फिर से शुरू होगी. इससे पहले उन्होंने एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने का ऐलान किया. देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.