रेलवे ने 30 जून 2020 तक के सभी टिकट किए कैंसिल, पटरियों पर दौड़ेगी केवल स्पेशल और श्रमिक ट्रेनें

रेलवे अपनी सभी वर्तमान विशेष ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से वेटिंग लिस्ट का प्रावधान शुरू कर रही है. वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट बुक किये जा रहे हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कहा कि 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. हालांकि सभी स्पेशल ट्रेन (Special Train) और श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) पहले जैसी ही चलती रहेगी.

भारतीय रेलवे वर्तमान में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए विशेष ट्रेने चला रही है. जबकि प्रवासी मजदूरों के लिए ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बड़ी लापरवाही: स्पेशल श्रमिक ट्रेन से वड़ोदरा से भेजे गए 1908 प्रवासी मजदूर, लेकिन बांदा पहुंचे पर 338 हो गए कम

इससे पहले पीटीआई ने बताया था कि रेलवे अपनी सभी वर्तमान विशेष ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से वेटिंग लिस्ट का प्रावधान शुरू कर रही है. वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट बुक किये जा रहे हैं. हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और फर्स्ट एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय की है. अभी तक 642 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गईं, करीब आठ लाख प्रवासियों को घर पहुंचाया गया

वेटिंग लिस्ट वाले टिकट धारक को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, अगर उनका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो. ऐसी स्थिति में यात्रियों को उनके टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी. हालांकि अब तक रेलवे की ओर अपनी सेवाएं को सामान्य तौर पर शुरू करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Share Now

\