कोलकाता: प्रचंड चक्रवाती तूफान बुलबुल (Cyclonic Storm Bulbul) के प्रभाव से होने वाले किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने विमानों और तीन जहाजों को तैयार रखा है. यह जानकारी सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने कहा कि ईस्टर्न नेवल कमांड (Eastern Naval Command) ने उत्तरी दिशा में बढ़ रहे चक्रवाती तूफान पर करीब से नजर बनाए रखा है.
प्रवक्ता ने कहा, "बंगाल की खाड़ी में तैनात किए गए नौसेना के विमान, मछुआरों को चक्रवाती तूफान को देखते हुए चेतावनी देने के साथ उन्हें करीबी बंदरगाह पर आश्रय लेने की सलाह दे रहे हैं."
West Bengal: Flight operations to remain suspended at Kolkata Airport from 1800 hours today till 0600 hours tomorrow. #BulBulCyclone
— ANI (@ANI) November 9, 2019
यह भी पढ़ें: Cyclone Bulbul: चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ ने लिया भीषण रूप, निपटने के लिए PMO ने की तैयारियों की समीक्षा
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय नौसेना के तीन जहाजों को राहत साम्रगी के साथ विशाखापत्तनम में तैनात किया गया है, ताकि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके." ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत कार्य के लिए दस गोताखोर और चिकित्सीय दलों को भी तैयार रखा गया है.