Indian Navy Day 2020: भारत में हर साल नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारत का हर शख्स नौसेना के जाबाजों को याद करता है. नौसना अपनी अदम्य साहस के लिए जाना जाता है. भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नौसेना कर्मियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, हमारे सभी वीर नौसैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, भारतीय नौसेना निडर होकर हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत के समय मानवीय सहायता भी प्रदान करती है. हमें सदियों से भारत की समृद्ध समुद्री परंपरा भी याद है.
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि भारतीय नौसेना समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करके हमारे समुद्रों को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है। मैं उनकी वीरता, साहस और व्यावसायिकता को सलाम करता हूं. National Navy Day 2020 Hindi Wishes: भारतीय नौसेना दिवस पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने कहा:-
#NavyDay greetings to all our valorous navy personnel and their families. The Indian navy fearlessly protects our coasts and also renders humanitarian assistance in times of need. We also remember India’s rich maritime tradition over centuries: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/hBFU5vG4ol
— ANI (@ANI) December 4, 2020
राजनाथ सिंह ने कहा:-
On the occasion of #IndianNavy day my greetings & best wishes to all personnel of this outstanding force. Indian Navy is at forefront of keeping our seas safe by ensuring maritime security. I salute their valour,courage & professionalism: Defence Minister Rajnath Singh (file pic) pic.twitter.com/DBpXar8Pau
— ANI (@ANI) December 4, 2020
जानें क्यों मनाया जाता है 4 दिसंबर को नेवी डे
साल 1971 में 4 दिसंबर के दिन ही भारतीय नौसेना (National Navy) ने भारत-पाक युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में नौसैनिक अड्डे पर हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना की इसी जीत की खुशी में नौसेना दिवस (National Navy Day) मनाया जाता है.