
शेयर बाजार (Photo Credits: IANS)
मुंबई: दशहरा के अवसर पर मंगलवार को अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद रहा. दशहरा (Dussehra) हिंदुओं का प्रमुख पर्व है. कहा जाता है कि भगवान राम (Bhagwan Ram) ने इसी दिन लंका के राजा रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए इसे विजयादशी भी कहते हैं. भारतीय शेयर व कमोडिटी बाजार में अगले दिन बुधवार को पूर्ववत नियमित कारोबार चलेगा.
पिछले सत्र में सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.33 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,531.98 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 48.35 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,126.40 पर बंद हुआ था.
बता दें कि आज पूरे देश में दशहरा की धूम मची हुई है. हर कोई एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं और बधाई दे रहा है.