भारत से फरार हुआ भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को किसी भी वक्त भारत लाया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार विजय माल्या को बुधवार की रात विमान से भारत लाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में विजय माल्या कदम रखते ही उसे सीबीआई अपने हिरासत में ले लगी और उन्हें ऑफिस में ही रात गुजारनी होगी. क्योंकि विजय माल्या के उपर भारत में मुदमा दर्ज है. जिसके बाद विजय माल्या को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाया जा सकता है क्योंकि ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन आईएएनएस ने भारत वापस लायें जाने की अभी तक को पुष्टि नहीं की है. बता दें कि ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने 14 मई को माल्या की प्रत्यपर्ण न करने की अपील को ठुकरा दिया था.
जिसके बाद ब्रिटेन की अदालत की तरफ से सरकार को अगले 28 दिनों में विजय माल्या को वापस भारत लाना था. उसमें से 14 मई के बाद से 20 दिन पहले ही गुजर चुके हैं. ऐसे में उसे अगले आठ बचते हैं, इन दिनों में माल्या को भारत लाना होगा. बता दें कि विजय माल्या साल 2016 से ब्रिटेन में है. स्काटलैंड यार्ड ने 18 अप्रैल 2018 को उसके खिलाफ प्रत्यर्पण वारंट जारी किया था और तभी से वह जमानत पर चल रहा है. वहीं ब्रिटेन में माल्या के लिए सारे कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं. यह भी पढ़ें:- विजय माल्या ने केंद्र से कहा- आर्थिक पैकेज के लिए बधाई, मगर मुझसे भी पैसा लेकर केस खत्म करें सरकार.
बता दें कि विजय माल्या ने कम से कम 17 भारतीय बैंकों से ऋण लेकर उन्हें चूना लगाया. ऋण की राशि का इस्तेमाल उसने विदेशों में लगभग 40 कंपनियों में पूर्ण या आंशिक हिस्सेदारी हासिल करने में किया. गौरतलब हो कि विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर बैंकों को धोखा देने का आरोप है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक संघ ने एक दशक से अधिक समय से माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस को 5,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया था जो कि अब बंद हो चुका है.