भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. इस गति के आगे अमेरिका-यूरोप और चीन सब पीछे रहे गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत के विकास दर अनुमान को बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के ग्रोथ अनुमान जारी किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 में 6.8 फीसदी के दर से विकास करेगी.
आईएमएफ ने भारत के लिए अपने ग्रोथ अनुमान को बढ़ाते हुए 2024 में 6.8 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया है जो कि जनवरी 2024 में जारी किए 6.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है. आईएमएफ 2025 के लिए ने अपने ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 6.5 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया गया है.
भारत आगे दुनिया पीछे
IMF Growth Forecast: 2024
🇺🇸 US: 2.7%
🇩🇪 Germany: 0.2%
🇫🇷 France: 0.7%
🇮🇹 Italy: 0.7%
🇪🇸 Spain: 1.9%
🇬🇧 UK: 0.5%
🇯🇵 Japan: 0.9%
🇨🇳 China: 4.6%
🇮🇳 India: 6.8%
🇷🇺 Russia: 3.2%
🇧🇷 Brazil: 2.2%
🇲🇽 Mexico: 2.4%
🇸🇦 KSA: 2.6%
🇳🇬 Nigeria: 3.3%
🇿🇦 S. Africa: 0.9%https://t.co/tPL4fgygu4 pic.twitter.com/Y99bDg17oJ
— IMF (@IMFNews) April 16, 2024
आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत में ग्रोथ मजबूत बना रहेगा और 2024 में 6.8 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान है. आईएमएफ के मुताबिक घरेलू डिमांड में मजबूती और काम करने वाली आबादी के बढ़ने के चलते भारत के आर्थिक विकास में ये मजबूती देखने को मिल रही है.
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के आर्थिक विकास के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 7.8 फीसदी कर दिया है जो सरकार के खुद के अनुमान 7.6 फीसदी से ज्यादा है.
आईएमएफ ने 2024 में भारत में महंगाई दर 4.6 फीसदी और 2025 में 4.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक के 4.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है. मार्च 2024 के लिए जो खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है उसके मुताबिक खुदरा महंगाई दर 4.85 फीसदी पर आ गई है हालांकि खाद्य महंगाई दर 8.52 फीसदी रही है.