नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक बार फिर समुद्र में फंसे श्रीलंकाई मछुआरों (Sri Lankan Fishermen) को सुरक्षित बचाया है. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजकमल (Rajkamal) ने इस चुनौतीपूर्ण बचाव कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है. तमिलनाडु: CM एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने केंद्र से ईरान में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों की वतन वापसी का किया अनुरोध
तटरक्षक बल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सी-एयर कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजकमल ने 11 जुलाई को नाव के साथ 6 श्रीलंकाई मछुआरों को बचाया है. श्रीलंकाई नाव को पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) ले जाया गया है. मछुआरों के जीवन की रक्षा करें : इतालवी मरीन के हाथों मारे गए मछुआरे की पत्नी ने कहा
Undertaking Sea-Air Coordinated Operation, Indian Coast Guard Ship Rajkamal rescued 6 Sri Lankan fishermen along with boat on 11th July. The boat is being towed to Port Blair: Indian Coast Guard (ICG) pic.twitter.com/I3EKL6bdix
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इससे पहले बीते पांच जुलाई को भारतीय तटरक्षक बलों ने छह श्रीलंकाई मछुआरों को समुद्र से सुरक्षित बचा लिया था. सभी मछुआरे खराब मौसम के कारण चार दिनों से चेन्नई के पास समुद्र में फंसे हुए थे. भारतीय तटरक्षक बल के नौवहन बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) चेन्नई ने बचाव अभियान के लिए मर्चेंट पोत एमवी वाईएम सुमित का इस्तेमाल किया था.
यह जहाज विशाखापत्तनम जा रहा था, इसी दौरान चेन्नई से 170 समुद्री मील दूर देखा गया कि मछली पकड़ने वाली एक नौका डूबी हुई है और उसके उपर छह लोग बैठे हुए हैं. सभी छह लोग श्रीलंका के त्रिंकोमाली के निवासी है. एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि भारत सरकार समुद्री पड़ोसियों के बीच अधिक सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है, ऐसे में समुद्र में आने वाले मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सहयोगी ढांचे को मजबूत करने में विश्वास करते हैं.