भारतीय सीमा में 4KM तक घुसे चीनी सैनिक, सेना के जवानों ने उनके मंसूबों पर फेरा पानी, खदेड़ के लिया दम

गौरतलब हो कि डोकलाम विवाद पर 72 दिन तक भारत और चीनी सेनाएं आमने-सामने जुटी रही थीं. भारत किसी भी हाल में पीछे नहीं हटना चाहती थी और चीन को वापस भेजने के बाद राहत की सांस लिया था

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit: twitter )

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वहीं भारत भी चीन की हर गितिविधयों पर आंखे तरेर कर बैठी है. दोनों देशो बीच पिछले काफी समय से सीमा पर विवाद जारी है. वैसे चीन एक तरफ दोस्ती का राग अलाप रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय सीमा में घुसने कोशिश करता रहता है. ताजा मामला उत्तराखंड के बाराहोती का है. जहां पर चीन 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश कीया था लेकिन आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया.

जब भारतीय सेना के जवान आजादी का जश्न मना रहे थे. उसी समय चीनी सेना PLA के सैनिक और कुछ नागरिक, बाराहोती की रिमखिम पोस्ट के नज़दीक दिखाई दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक करीब 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर घुस आए थे. जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने उनका कड़ा विरोध किया और उन्हें वापस चीनी सीमा में जाने के लिए मजबूर कर दिया.

गौरतलब हो कि डोकलाम विवाद पर 72 दिन तक भारत और चीनी सेनाएं आमने-सामने जुटी रही थीं. भारत किसी भी हाल में पीछे नहीं हटना चाहती थी और चीन को वापस भेजने के बाद राहत की सांस लिया था. वैसे तो दोनों देशो के बीच अब अच्छी दोस्ती है. दोनों देशों की सरकारें लगातार बॉर्डर पर शांति की बातें कहती रही हैं लेकिन ड्रैगन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.

Share Now

\