स्वतंत्रता दिवस पर PAK विमान एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को दिया जाएगा वीर चक्र अवॉर्ड
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ( फोटो क्रेडिट - IANS )

भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthman) ने पाकिस्तानी एयर फोर्स की दुस्साहस मुंहतोड़ जवाब दिया था. अभिनंदन ने पाक के लडाकू जहाज को मार गिराया था. पाकिस्तानी विमान गिराने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था, और बाद में रिहा कर दिया था. उनके इस बहादुरी का पूरी दुनिया ने लोहा माना और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) पर वीर चक्र सम्मान (Vir Chakra Award) से सम्मानित किया जाएगा.

पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जब पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आए तो उन्हें पहले इस्लामाबाद में पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में रखा गया, लेकिन 4 घंटे के बाद ही आईएसआई के हाथों सौप दिया गया. इस दौरान आईएसआई की इन्वेस्टिगेशन सेल ने उन्हें करीब 40 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम में रखा और उन्हें काफी टॉर्चर किया गया था. लेकिन उन्होंने बताने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें:- घाटी में दहशतगर्दो की अब खैर नहीं, केंद्र ने हफ्तेभर में भेजे 38 हजार जवान, वायुसेना हाई अलर्ट पर

गौरतलब हो कि अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 बिसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमानों का पीछा करने के बाद एक विमान मार गिराया था. बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया जिसके नष्ट होने से पहले ही वे विमान से निकल गए थे और उसके बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में फंस गए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लगभग 60 घंटों के बाद ही उन्हें वाघा सीमा पर भारत को वापस कर दिया था. वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है.