PUBG से भिड़ेगा इंडियन एयरफोर्स का यह ऑनलाइन गेम, आज होगा लॉन्च, देखें टीजर
इस गेम को एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज के लिए ऑफर किया जाएगा. खेलने वाले गेमर्स को एयर कांम्बैक्ट और पायलट होने का वर्चुअल एक्सपीरिएंस(Virtual Experience) मिलेगा. भारतीय वायुसेना द्वारा रिलीज किए गए टीजर वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन के अलावा मिग-21 से लेकर सुखोई, मिराज से लेकर एमआई-17 जैसे एयरक्राफ्ट को दिखाया गया है.
भारतीय वायु सेना (IAF) आज बुधवार 31 जुलाई को भारत में अपने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च करेगी. इस गेम के माध्यम से भारतीय वायुसेना भारतीय युवाओं में वायु सेना के प्रति लगाव बढ़ेगा, और इससे लोग इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. इस गेम को वायुसेना चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ लॉन्च करेंगे. भारतीय वायुसेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो गेम का एक टीजर जारी करने की तारीख तय किया था. आईएएफ ने फैंस से इस गेम के जरिए एक रोमांचक अनुभव हासिल करने की भी बात कही है.
इस गेम को एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज के लिए ऑफर किया जाएगा. खेलने वाले गेमर्स को एयर कांम्बैक्ट और पायलट होने का वर्चुअल एक्सपीरिएंस(Virtual Experience) मिलेगा. भारतीय वायुसेना द्वारा रिलीज किए गए टीजर वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन के अलावा मिग-21 से लेकर सुखोई, मिराज से लेकर एमआई-17 जैसे एयरक्राफ्ट को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें:- भारतीय वायु सेना इजराइल से खरीदेगी SPICE बम, बालाकोट हमले में इसी बम का किया गया था इस्तेमाल
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल कुछ दिनों पहले इस वीडियो गेम का एक टीजर जारी किया था. वायुसेना के गेम का यह टीजर करीब दो मिनट लंबा है. वीडियो के कैप्शन में आईएएफ ने लिखा है कि यह सिंगल प्लेयर मोबाइल वीडियो गेम है जिसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही वर्जन के लिए तैयार किया गया है. यह वीडियो गेम 31 जुलाई को आज रिलीज किया जाएगा.