नई दिल्ली. भारत (India) ने इजराइल के साथ एक बड़ा रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने इजराइल के साथ 100 से अधिक स्पाइस बम खरीदने का सौदा किया है. सौ से अधिक स्पाइस बम (SPICE Bomb) की खरीद की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये होगी. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ये वही स्पाइस बम है जिसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने 26 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot Air Strike) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए किया था.
ज्ञात हो कि स्पाइस बमों (SPICE Bombs) की खासियत है कि इनसे बेहद सटीक निशाना लगाकर दुश्मन को नेस्तनाबूद किया जा सकता है. स्पाइस बम (SPICE Bomb) 2000 बंकरों को आसानी से नष्ट कर सकता है. जिन बमों को खरीदने की योजना बनाई जा रही है, वह वॉरहेड का इस्तेमाल कर आसानी से बिल्डिंग को नष्ट कर सकता है. यह भी पढ़े-बालाकोट एयर स्ट्राइक बड़ी सफलता थी: उत्तरी सैन्य कमांडर
India signs deal with Israel to procure 100 SPICE bombs
Read @ANI Story | https://t.co/LlxDpsYkfs pic.twitter.com/VOyIBdZjEz
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2019
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर में स्थित बालाकोट (Balakot) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के ठिकानों को तबाह करने के लिए एयर स्ट्राइक (Air Strike) किया था. इस दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया था वे स्पाइस बम थे जिन्हें लड़ाकू विमानों से आतंकी ठिकानों पर लान्च किया गया था.
यही कारण है कि भारत (India) ने इजराइल से स्पाइस बम खरीदने का सौदा किया है. भारतीय वायुसेना की ओर से करीब 300 करोड़ रुपये में 100 स्पाइस बम (SPICE Bomb) खरीदने का सौदा किया गया है. इजराइल जल्द ही भारत को स्पाइस बम सौंप देगा. इसे लेकर भारत की ओर से सारी तैयारी कर ली है.