आज का मौसम, 3 अगस्त 2025: दिल्ली से यूपी और बिहार तक भारी बारिश, जानें आपके शहर के वेदर का हाल

देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून मेहरबान है और जमकर बादल बरस रहे हैं. राजधानी दिल्ली हो या यूपी-बिहार, हर जगह बारिश का दौर चल रहा है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं, आज यानी रविवार, 3 अगस्त को आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी बारिश

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (एनसीआर) में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. रविवार सुबह तो तेज बारिश हुई ही, और मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला 5 अगस्त तक चल सकता है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. कुछ जगहों पर बिजली भी कड़क सकती है.

यूपी में नदियां उफान पर, 48 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों से लेकर कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर प्रदेश के करीब 48 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट है.

बिहार में भी बरसेंगे बादल

बिहार के लोगों को भी आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. खासकर किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, और भागलपुर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, गया, मुंगेर और नालंदा समेत कई दूसरे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लोगों को बिजली गिरने से सावधान रहने की भी सलाह दी गई है.

उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी अचानक बादल बरसने लगते हैं. आज देहरादून और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरे जिलों में भी तेज बौछारें पड़ सकती हैं. शनिवार को भी देहरादून में पहले तेज बारिश हुई और फिर धूप निकलने से उमस वाली गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया.