नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ (Tariff) को लेकर लंबे समय से चल रहा ट्रेड विवाद जल्द सुलझने वाला है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र व्यापार प्रतिनिधि (USTR) अधिकारी दो दिवसीय भारत दौरे पर आए है. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार को और मजबूत करने को लेकर बातचीत होगी. साथ ही व्यापारिक रिश्तों को बढ़ाने में आने वाली सभी अड़चनों का समाधान निकाला जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूएसटीआर क्रिस्टोफर विल्सन व और डिप्टी असिस्टेंट ब्रेंडन लिंच दो दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं. इन अधिकारियों की आज और कल (11-12 जुलाई) दिल्ली में बैठक होगी. यूएसटीआर के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में चुनाव का दौर खत्म हो गया है, भारतीय समकक्ष के साथ संबंधों को बनाने के लिए यूएसटीआर अधिकारी भारत के दौरे पर हैं.
United States Trade Representative(USTR) spokesperson: Since India’s election period has now passed, USTR officials are visiting India for relationship-building with Indian Govt counterparts, including introductory meetings for the new Assistant USTR for India, Christopher Wilson pic.twitter.com/YpeZVMvyJV
— ANI (@ANI) July 11, 2019
गौरतलब हो कि पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 समिट से पहले मुलाकात की थी. जी-20 समिट के इतर हुई इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों को नए आयाम पर पहुचाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से अमेरिकी प्रोडक्टस पर भारत की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ को भी वापस लेने की अपील की थी.
यह भी पढ़े- ओसाका में जी-20 समिट से पहले मोदी-ट्रंप की महामुलाकात
दरअसल भारत सरकार ने अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है. भारत का यह फैसला अमेरिका को जरा भी नहीं पसंद आया और कई मौकों पर अमेरिका ने खुलकर भारत के इस फैसले का विरोध भी किया. हाल ही में ट्रंप ने एक ट्विट में कहा, ‘अमेरिकी उत्पादों पर भारत की आयात शुल्क में वृद्धि अस्वीकार्य है, भारत इसे वापस ले.’