ओडिशा: भारत ने परमाणु क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रंखला का सबसे उन्नत संस्करण है जो 1960 में शुरू हुए इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है. इससे पहले 2012, 2013, 2015, 2016 और इस साल जनवरी में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था

पांच हजार किलोमीटर के दायरे निशाना बनाने में सक्षम यह मिसाइल एक टन विस्फोटक ले सकती है (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत ने रविवार को ओडिशा के अब्‍दुल कलाम द्वीप से देसी अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. टेस्ट सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर किया गया. इससे पहले डीआरडीओ ने अग्नि -5 मिसाइल के पांच परीक्षण किए थे. इस साल 18 जनवरी को आखिरी बार परिक्षण किया गया था. इस मिसाइल का पहला परीक्षण 1 9 अप्रैल, 2012 को हुआ था. बता दें कि अग्नि 5 मिसाइल लांच करने जा रहा है, जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर है. यह मिसाइल एक टन विस्फोटक ले सकती है.

बता दें कि यह अग्नि मिसाइल श्रृंखला की सबसे शक्तिशाली और सबसे लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल है. इससे बीजिंग तक को निशाना बनाया जा सकता है. यह मिसाइल हमला करने में ये कम समय लगाएगी इसके अलावा इसके मैंटेनेंस का खर्च भी कम होगा.

डीआरडीओ द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रंखला का सबसे उन्नत संस्करण है जो 1960 में शुरू हुए इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है. इससे पहले 2012, 2013, 2015, 2016 और इस साल जनवरी में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था. भारत अग्नि-5 के साथ अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के साथ आईसीबीएम क्षमताओं वाले देशों में शामिल हो गया है.

भारत की ओर से पिछले महीने की 21 तारीख को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी सफल परिक्षण किया था. ब्रह्मोस भारत का ऐसा पहला मिसाइल है, जिसका जीवनकाल 10 से 15 वर्षों तक बढ़ाया गया है. इस परीक्षण के जरिये मेक इन इंडिया के तहत स्वदेश में विकसित बड़ी उप प्रणालियों की जांच की गई. बता दें कि यह घनी शहरी आबादी में भी छोटे लक्ष्यों को सटीकता से भेदने में सक्षम है.

(आईएएनएस साभार) 

Share Now

\