भारत में कोरोना के 1.73 लाख नए केस, पिछले 24 घंटे में 3617 लोगों की हुई मौत

देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की चपेट में अब तक आए कुल लोगों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई.

भारत में कोरोना के 1.73 लाख नए केस, पिछले 24 घंटे में 3617 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 29 मई. देश में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 1,73,790 मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की चपेट में अब तक आए कुल लोगों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है. यह भी पढ़ें- जानें, आने वाले समय में देश में कौन-कौन सी अन्य वैक्सीन होंगी उपलब्ध.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है. देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना संक्रमण का हाल-

लगातार कम हो रहे नए मामले-

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे. वहीं, 28 सितंबर को 6 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था.


संबंधित खबरें

आंध्र प्रदेश भीषण सड़क हादसा, आम से भरा ट्रक पलटा, 9 मजदूरों की मौत, 10 घायल

Delhi Airport Advisory: राजधानी में मौसम बदला, बारिश के बीच खराब वेदर को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह

India Bangladesh Relations 2025: भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में मिठास लाने की कोशिश, मुहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को भेजे 'हरिभंगा आम'; जानें क्या होगा इसका असर

JMM Twitter Handle Hacked: झारखंड मुक्ति मोर्चा का ट्विटर अकाउंट हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी, कहा- आसामाजिक तत्वों ने किया; हो कार्रवाई

\