Coronavirus in India: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्‍ट में इटली को पीछे छोड़कर 6वें नंबर पर पहुंचा भारत

2,36,657 कोरोना मरीजों के साथ भारत अब सबसे अधिक केस के मामले में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर आ गया है. इसी के साथ इटली सातवें नंबर पर खिसक गया है. सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों ने प्रतिदिन जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. अनलॉक 1 (Unlock 1) के ऐलान के बीच देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. शनिवार सुबह जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2.36 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना महामारी से अब तक 6,642 मरीजों की मौत हो गई है और 1,14,072 लोग ठीक हो चुके हैं. 2,36,657 कोरोना मरीजों के साथ भारत अब सबसे अधिक केस के मामले में इटली (Italy) को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर आ गया है.

इसी के साथ इटली सातवें नंबर पर खिसक गया है. सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका (America) पहले नंबर पर है. सबसे अधिक मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स युनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

भारत ने इटली को पीछे छोड़ा

Photo Credit- Worldometer

दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. USA में कोरोना के 19.36 लाख सामने आ चुके हैं. इनमें से 1.10 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है. ब्राजील (Brazial) 6.46 लाख केस के साथ दूसरे और रूस (Russia) 4.49 लाख केस के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर स्पेन और पांचवें नंबर पर  ब्रिटेन है. यह भी पढ़ें- COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 67 लाख के पार, अब तक 3.94 लाख संक्रमितों की हुई मौत. 

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ने भले ही इटली को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन मौत के मामले में भारत की स्थिति इटली सहित अन्य यूरोपीय देशों से काफी बेहतर है. इटली में अब तक 33 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं भारत में अब तक 6,642 मरीजों की मौत हुई हैं. एक्टिव केस में भारत आगे है. भारत में 1.16 लाख एक्टिव कोरोना केस हैं तो वहीं और इटली में लगभग 37 हजार एक्टिव कोरोना केस हैं.

Share Now

\