Weather Update: तो लीजिये, मॉनसून (Monsoon 2025) ने आखिरकार देश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे दी है. जहां कुछ लोग गर्मी से राहत पाकर खुश हैं, वहीं कई जगहों पर ये बारिश मुसीबत बनकर आई है. एक तरफ कुछ राज्य बाढ़ से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली और हरियाणा जैसे इलाकों के लोग अभी भी बेसब्री से अच्छी बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं. आइये, जानते हैं देश भर में मौसम का क्या हाल है.
कहां-कहां बरस रही है आफत की बारिश?
इस समय देश के कई हिस्सों में मॉनसून अपना भयानक रूप दिखा रहा है.
- गुजरात: यहाँ हालात सबसे ज़्यादा चिंताजनक हैं. सूरत शहर तो जैसे पानी में डूब गया है. भारी बारिश की वजह से पूरा शहर लबालब भरा हुआ है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सूरत के अलावा बनासकांठा, नर्मदा और पंचमहल जैसे इलाकों का भी बारिश से बुरा हाल है.
- ओडिशा: राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत कई इलाकों में इतनी भारी बारिश हुई कि दो लोगों की जान चली गई.
- जम्मू: यहाँ भी लगातार हो रही बारिश से नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
कहाँ अभी भी है मॉनसून का इंतज़ार?
भले ही मॉनसून समय से पहले देश के बड़े हिस्से में पहुँच गया है, लेकिन कुछ इलाके अभी भी तरस रहे हैं. राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी तक मॉनसूनी बारिश ठीक से शुरू नहीं हुई है. यहाँ गर्मी से बेहाल लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि किसी भी वक्त इन इलाकों में मॉनसून दस्तक दे सकता है.
मौसम विभाग क्या कह रहा है?
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए यह अनुमान लगाया है:
- उत्तर-पश्चिम भारत: 26 जून से 1 जुलाई तक, यानी लगभग एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ में तेज़ आंधी और बिजली भी चमकेगी.
- पूर्वोत्तर भारत: अगले 6 दिनों तक यहाँ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 28 जून को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
- पूर्वी और मध्य भारत: इन क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट है.
कुल मिलाकर, मॉनसून पूरे देश पर असर डाल रहा है. उम्मीद है कि जहाँ बाढ़ जैसे हालात हैं, वहाँ जल्द राहत मिले और जहाँ सूखा है, वहाँ भी बादल जल्दी बरसें.













QuickLY