नई दिल्ली, 7 जून: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का दैनिक आंकड़ा रविवार को दस हजार के पास पहुंच गया, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.46 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "पिछले 24 घंटों में 287 नई मौतों के साथ ही कोरोनावायरस के मामलों की संख्या भी 9 हजार 971 के दैनिक आंकड़े के साथ बढ़कर 2 लाख 46 हजार 628 हो गई है."
वैश्विक आंकड़े की बात की जाए तो स्पेन को पीछे करते हुए इस नई संख्या के साथ भारत कोरोनावायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, वर्तमान में कम से कम 1 लाख 20 हजार 406 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1 लाख 19 हजार 293 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. देश में महामारी के चलते 6 हजार 929 लोगों की अब तक जान गई है.
यह भी पढ़ें: COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 68 लाख के पार, अब तक संक्रमण से 4 लाख से अधिक की हुई मौत
अकेले शनिवार को कम से कम 5 हजार 220 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. भारत की रिकवरी दर 48.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत है. महाराष्ट्र कुल 80 हजार से अधिक मामलों के साथ भारत का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या देश के कुल आंकड़े का 36.64 प्रतिशत 82 हजार 968 है. इसके बाद 27 हजार 654 मामलों के साथ दिल्ली, 30 हजार 152 मामलों के साथ तमिलनाडु और 19 हजार 592 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है.
इस बीच, कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 68 लाख के पार पहुंच गया, जबकि महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4 लाख के पास पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 68 लाख 55 हजार 858 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 98 हजार 321 रही.
सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 9 हजार 791 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 19 लाख 19 हजार 430 मामले दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 संक्रमण के 6 लाख 45 हजार 771 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 58 हजार 102 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: 10 हजार COVID-19 मामलों को पार कर 5वां राज्य बना राजस्थान
वहीं, 2 लाख 86 हजार 294 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 46 हजार 622 मामलों के साथ भारत, 2 लाख 41 हजार 310 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 34 हजार 801 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 91 हजार 758 मामलों के साथ पेरू, 1 लाख 90 हजार 759 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 85 हजार 450 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 69 हजार 156 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 69 हजार 218 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 27 हजार 745 मामलों के साथ चिली और 1 लाख 10 हजार 26 मामलों के साथ मेक्सिको महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 40 हजार 548 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है. महामारी के चलते हुई 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 35 हजार 26 मौतों के साथ ब्राजील, 33 हजार 846 मौतों के साथ इटली, 29 हजार 145 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 135 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 170 मौतों के साथ मेक्सिको शामिल हैं.