Heron Drone: भारत का तबाही मचाने वाला ड्रोन चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात, बटन दबाते ही तबाह हो जाएंगे दुश्मन

इन ड्रोन्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमरजेंसी फाइनेंसियल पावर के तहत मंगाया गया है, ताकि देश की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता न करना पड़े.

(Photo Credits Twitter/@shubhamrai80)

Heron Mark 2 Drones: अब भारत बिना सेना के जवानों के ही पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. POK में आतंकी ठिकानों का ख़ात्मे के लिए भी सेना को वहां घुसकर ऑपरेशन करने की ज़रूरत नहीं होगी. अब भारतीय वायुसेना के ऐसा हथियार आ गया है, जिससे दुश्मन थर-थर कांपते हैं. इसका नाम है हेरोन ड्रोन मार्क-2. इजरायल से लिए गये हेरोन ड्रोन्स कई खूबियों से लैस है.

हेरोन ड्रोन मार्क-2 को हाल ही में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है. हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर निगरानी के लिए तैनात किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसे तीनों सेनाओं के लिए तैयार किया जाएगा ताकि जरुरत पड़ने पर दुश्मन पर हमला किया जा सके.

इसकी खासियत 

इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान या चीन की सेना लद्दाख सीमा के इस पार या उस पार भारत के खिलाफ कोई 'नापाक' हरकत करेगी तो तुरंत पता चल जाएगा. इन ड्रोन्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमरजेंसी फाइनेंसियल पावर के तहत मंगाया गया है, ताकि देश की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता न करना पड़े.

Share Now

\