India Independence Day 2021: Google ने भी मनाया भारत की आजादी का जश्न, आकर्षक Doodle में दिखाई देश की एकता
भारत के इस जश्न को गूगल (Google) भी अपने अंदाज में मना रहा है. इस खास दिन (India Independence Day 2021) पर गूगल ने बेहद ही आकर्षक डूडल बनाया है. यह खास डूडल भारत के स्वतंत्रता दिवस को देश में विविध नृत्य रूपों में प्रदर्शित कर रहा है.
India Independence Day 2021: देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) का जश्न मना रहा है. देशभर में आजादी का रंग दिख रहा है. देश को यह आजादी लंबे संघर्ष और कई बलिदानों के बाद मिली. भारत के इस जश्न को गूगल (Google) भी अपने अंदाज में मना रहा है. इस खास दिन (India Independence Day 2021) पर गूगल ने बेहद ही आकर्षक डूडल बनाया है. यह खास डूडल भारत के स्वतंत्रता दिवस को देश में विविध नृत्य रूपों में प्रदर्शित कर रहा है. Independence Day 2021: 15 अगस्त को दिल्ली-NCR में ये रूट्स रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी.
इस डूडल में भारत की संस्कृति के विभिन्न रंग एक साथ दिख रहे हैं. अनेकता में एकता की मिसाल देने वाले देश के अलग-अलग नृत्यों को इसमें दिखाया गया है. यह डूडल कोलकाता के कलाकार सयान मुखर्जी द्वारा चित्रित किया गया है. डूडल कलाकृति भारत के नृत्य के विविध रूपों को दर्शाती है.
गूगल इंडिया का ट्वीट
इस डूडल में भारतनाट्यम की शास्त्रीय परंपरा से लेकर सबसे पुरानी भारतीय नृत्य शैली को दर्शाया गया है, जिसकी उत्पत्ति दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 3000 साल पुरानी है. दाईं ओर चित्रित, छऊ नृत्य की उत्पत्ति पूर्वी राज्य झारखंड, पुरुलिया चौ और सरायकेला चाऊ क्षेत्रों में हुई है.
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने एक बयान में कहा, "1947 में आधी रात को स्वतंत्रता के लिए भारत का दशकों पुराना आंदोलन समाप्त हो गया था क्योंकि राष्ट्र एक संप्रभु गणराज्य बन गया था.
Google ने कहा: "अनुमानित 1.3 बिलियन से अधिक लोगों का घर, भारत कुल वैश्विक आबादी का छठा हिस्सा है और इसकी सीमाओं के भीतर हजारों अलग-अलग भाषाओं और जातीय समूहों की विशेषता है. उपमहाद्वीप के 29 राज्यों में भारतीय अपनी स्वतंत्रता और बहुसांस्कृतिक भावना को पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन जैसे रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं, जो क्षेत्रीय संस्कृति के आधार पर भिन्न होते हैं."