पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को भारतीय सेना और चीन सेना के बीच हुई गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई हिंसक झड़प (India-China Violent Face-Off) में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. शहीदों में तमिलनाडु (Tamilnadu) के रहने वाले के पलानी (Martyr K Palani) का नाम भी शामिल है. पलानी तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले थे. पलानी की पत्नी और एक बेटा और एक बेटी इस खबर को सुनकर बुरा हाल है. वहीं पलानी की वीरता को पूरा देश नमन कर रहा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने फैसला लिया है भारतीय सेना के के. पलानी के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देंगे और उनके परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
के पलानी अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले थे. जिसकी नीव उन्होंने उस वक्त रखा था जब वे छुट्टी पर अपने शहर आए थे. उनके जन्मदिन पर यानी 3 जून को आना था लेकिन तनाव के बीच पलानी को लद्दाख शिफ्ट कर दिया गया. पलानी की पत्नी का नाम वानाथीदेवी, बेटा प्रसन्ना और बेटी दिव्या हैं. भारतीय और चीनी सेना में उस जगह झड़प हो गई, जहां दोनों सेनाएं 15 और 16 जून को आमने-सामने आ गए थे. यह भी पढ़ें:- India-China Violent Face-Off in Ladakh: 4 अन्य भारतीय जवानों की हालत नाजुक, सीमा पर हिंसक झड़प में अब तक 20 भारतीय जवान शहीद.
ANI का ट्वीट:-
Tamil Nadu Government has announced a solatium of Rs 20 lakhs for Indian Army's K. Palani's (who lost his life in a violent face-off with Chinese soldiers in Galwan valley) family and a government job would be given to one of his family members: Tamil Nadu Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) June 17, 2020
भारतीय सेना ने मंगलवार रात को जारी बयान में कहा, संघर्ष वाली जगह पर बुरी तरह घायल होने और शून्य से नीचे के तापमान की वजह से 17 घायल जवान शहीद हो गए, जिससे अब तक संघर्ष में शहीद होने वाले कुल जवानों की संख्या 20 हो गई. वहीं 4 जवानों की हालत गंभीर है. वहीं झड़प के दौरान कई भारतीय सैनिक लापता हो गए हैं.