नई दिल्ली: लद्दाख में एलएसी के पास चीनी सेना से झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उठाए गए कदमों पर लगातार सवाल उठाए हैं.आईएएनएस सीवोटर स्नैप के नवीनतम पोल के अनुसार, जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो केवल 39 प्रतिशत भारतीय राहुल गांधी पर भरोसा करते हैं, जबकि 61 प्रतिशत लोग उनपर भरोसा नही करते हैं. केवल 14.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काफी हद तक राहुल गाधी पर भरोसा करते हैं, जबकि 24.3 प्रतिशत उनपर कुछ हद तक भरोसा करते हैं.
वहीं 61.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी पर भरोसा नहीं करते हैं.वहीं 16 प्रतिशत पुरुष और 12 प्रतिशत महिला राहुल गांधी पर बहुत हद तक भरोसा करते हैं, जबकि करीब 26 प्रतिशत पुरुष और 22.6 प्रतिशत महिला कुछ हद तक राहुल गांधी पर भरोसा करते हैं. राहुल गांधी को सबसे ज्यादा भरोसा मुस्लिम समुदाय से मिला है.इस समुदाय से 43.9 प्रतिशत लोग उनपर बहुत हद तक भरोसा करते हैं, जबकि 39.3 प्रतिशत कुछ हद तक भरोसा करते हैं। केवल 16 प्रतिशत समुदाय के लोग राहुल गांधी पर विश्वास नहीं करते हैं. यह भी पढ़े: India China Border Tension: शिवसेना ने कहा- चीन को जवाब देने के लिए भारत को ‘आत्मनिर्भर’ होने की जरूरत
सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत ईसाई और 71 प्रतिशत सिख राहुल गांधी पर भरोसा नहीं करते हैं. शैक्षणिक स्तर की बात करें तो, 67.2 प्रतिशत उच्च शिक्षा प्राप्त लोग राहुल गांधी पर भरोसा नहीं करते हैं, जबकि उच्च आय वर्ग के 72 फीसदी लोग कांग्रेस नेता पर भरोसा नहीं करते हैं।जाति की बात करें तो, करीब 69 प्रतिशत उच्च जाति के हिंदू और 71 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर भरोसा नहीं करते हैं.