Independence Day 2024: कमांडो, स्नाइपर और 10 हजार पुलिस कर्मी, स्वतंत्रता दिवस पर में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, AI कैमरों से हो रही निगरानी

नई दिल्ली, 15 अगस्त: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2024) के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए पूरे शहर में 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है. आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा मध्य दिल्ली और नयी दिल्ली में एआई-आधारित 700 कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ‘हाई-रेजोल्यूशन’ वाले इन कैमरों की मदद से, दूर से ही किसी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है. पुलिस ने लाल किले के आसपास मार्ग बंद किए जाने और मार्ग में परिवर्तन के बारे में जनता को सूचित करते हुए यातायात परामर्श भी जारी किया.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य समारोह में आमंत्रित लोगों की सुविधा और सुरक्षा कारणों से बृहस्पतिवार को लाल किले के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.

पुलिस ने एक अगस्त से शहर में पैराग्लाइडर, यूएवी, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के विमान जैसे हवाई उपकरणों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि भारी पुलिस बल तैनात करने के अलावा राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और वाणिज्यिक एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न अहम स्थानों पर कमांडो, त्वरित कार्रवाई दल, पीसीआर वैन, स्नाइपर और स्वाट दलों को तैनात किया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं बुधवार रात 11.30 बजे के बाद वाणिज्यिक एवं भारी वाहनों के लिए सील कर दी गईं. राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की उचित जांच की जा रही है.’’

अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल, मेट्रो स्टेशन और बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस दल और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख चौराहों और लाल किले को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात के प्रबंधन के लिए 3,000 से अधिक यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लाल किला और उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. हमने स्वतंत्रता दिवस के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चेहरे की पहचान करने वाले, एआई-आधारित 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.”

नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और सुभाष मार्ग से जुड़ने वाली सड़कें, रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक और आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक का रास्ता यातायात के लिए बंद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)