नई दिल्ली: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के बीच आज पूरे देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) का उत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि इस साल लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और कोविड-19 (COVID-19) को लेकर जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए आजादी का जश्न मना रहे हैं. इस बेहद खास अवसर पर एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया. तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाते नजर आए. बता दें कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट कल ही निगेटिव आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलाम करते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आए.
बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ उन लोगों का भी आभार जताया जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर वे अभी कुछ और दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. यह भी पढ़ें: Amit Shah Tests Negative for COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, खुद ट्वीट कर कही ये बात
देखें वीडियो-
#WATCH Delhi: Union Home Minister Amit Shah hoists the National Flag at his residence, today on #IndependenceDay. pic.twitter.com/7C3yJdjlXt
— ANI (@ANI) August 15, 2020
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह बीते 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी उन्होंने ट्वीट के जरिए देशवासियों को दी थी. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज कराने के बाद अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.