नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (Announces National Digital Health Mission) की घोषणा की. उन्होंने दावा किया कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. एनडीएचएम (NDHM) के तहत प्रत्येक भारतीय के लिए एक स्वास्थ्य आईडी (Health ID) जारी की जाएगी.
74 वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी कहा “आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. उन्होंने आगे बताया कि “आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.” Independence Day 2020: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कही ये 10 क्रांतिकारी बातें, जिससे देश बनेगा ‘आत्मनिर्भर’
पीएम मोदी का पूरा संबोधन-
वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए विकसित की जा रही स्वदेशी वैक्सीन को लेकर भी अहम बात कही. उन्होंने कहा “आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है.”
वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे. एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है. आजादी के जब 75 वर्ष पूरे होंग तब उसे संकल्पों की मूर्ति के महापर्व के रूप में मनाएंगे. उन्होंने अपने संबोधन भाषण में देश के शहीदों को भी याद किया.