आज वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मैच खेला जा रहा है. द ओवल में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लुत्फ उठाने के लिए भगोड़ा विजय माल्या भी 'द ओवल' (The Oval) में मौजूद है. स्टेडियम के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया था. एएनआई से बात करते हुए विजय माल्या (Vijay Mallya) ने कहा कि, "मैं यहां पर मैच देखने आया हूं."
आपको बता दें कि माल्या भारत में किंगफिशर एयरलाइन के 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के एक मामले में वांछित है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उस पर धोखाधड़ी, धनशोधन और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
London: Vijay Mallya arrives at The Oval cricket ground to watch #IndvsAus match; says, "I am here to watch the game." #WorldCup2019 pic.twitter.com/3eCK1wQHDq
— ANI (@ANI) June 9, 2019
अगर मैच की बात की जाए तो भारत ने मैच में शानदार शुरुआत की है. इस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद है. 16 ओवर्स तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 81 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने आज के मैच में खास कीर्तिमान हासिल किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विवयन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा.