क्या इस साल बढ़ेगी आईटीआर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख? जानें पूरी जानकारी
Income Tax Return 2025: What is last date to file ITR this year?

हर साल की तरह इस बार भी टैक्सपेयर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है, की आईटीआर (ITR ) फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है? हालांकि वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो जाता है, और इनकम टैक्स विभाग पहले ही महीने में जरूरी आईटीआर फॉर्म्स जारी कर देता है, लेकिन असल में करदाताओं को रिटर्न फाइल करने के लिए केवल 30–45 दिन ही अच्छे से मिल पाते हैं.

आईटीआर फाइलिंग में देरी क्यों होती है?

इस बार इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर फॉर्म्स (फॉर्म 1 से 7) को थोड़ी देरी से नोटिफाई किया है. इसकी वजह यह है, कि पिछले बजट में टैक्स नियमों में कई अहम बदलाव किए गए थे, जिन्हें फॉर्म्स में शामिल करना जरूरी था. हालांकि अब फॉर्म्स जारी हो चुके हैं, लेकिन ऑनलाइन और ऑफलाइन यूटिलिटी (जिनसे आईटीआर भरा जाता है) अभी तक पूरी तरह अपडेट नहीं हुई हैं. अब ऐसा माना जा रहा है, कि फाइलिंग यूटिलिटी अगले एक हफ्ते में उपलब्ध हो जाएंगी.

टीडीएस डेटा और फॉर्म 16 में देरी

रिटर्न फाइल करने में देरी का एक अन्य प्रमुख कारण टीडीएस (TDS) का अपडेट होना भी है. आमतौर पर वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही का टीडीएस फॉर्म 26एएस (TDS Form 26AS) में 31 मई के आसपास अपडेट होता है, जब तक कि विभाग उसकी प्रोसेसिंग पूरी नहीं कर लेता है.

इसके अलावा, नौकरीपेशा लोगों को फॉर्म 16 उनके नियोक्ता द्वारा टीडीएस के अपडेट होने के 15 दिन बाद दिया जाता है, यानी 15 जून या उसके बाद. हालांकि आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी नहीं होता, लेकिन यह एक अहम दस्तावेज है, जो प्रक्रिया को आसान बनाता है.

क्या इस साल बढ़ सकती है, आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख?

सबसे बड़ा सवाल यही है, कि क्या इस साल आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई बढ़ेगी या नहीं? फिलहाल इसके कोई पक्के संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों की मानें तो सरकार आमतौर पर डेडलाइन तभी बढ़ाती है, जब कोई विशेष परिस्थिति हो, जैसे पोर्टल में तकनीकी दिक्कत, फॉर्म 16 या एआईएस (Annual Information Statement) की देरी, या फिर कोविड जैसी कोई आपदा हो. हालांकि, फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, और करदाताओं के पास अभी पर्याप्त समय है, इसलिए फिलहाल डेडलाइन बढ़ने की संभावना कम है. ऐसे में अगर इनकम टैक्स विभाग समय पर फाइलिंग यूटिलिटी जारी कर देता है, और टीडीएस की जानकारी (Form 26AS) या फॉर्म 16 भी समय से मिल जाते हैं, तो इस साल भी 31 जुलाई 2025 ही आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख बनी रह सकती है.