नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी की बढ़ती विभीषिता को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 9 और 11 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा का ऐलान किया है. बता दें कि बिहार (Bihar) में इस महामारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, और राज्य में फिलहाल 38 सक्रिय मरीज हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश सहित बिहार में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, लॉकडाउन के बीच पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक की. लॉकडाउन के दौरान यह राज्य कैबिनेट की पहली हुई, इसमें 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें कोरोना के खात्मे के लिए मंत्रियों, विधायकों व पार्षदों के वेतन कटने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई.
In wake of #Coronavirus outbreak, all students from Class 1 to 9 and 11 to be promoted to next class: Education Department, Bihar
— ANI (@ANI) April 8, 2020
यह भी पढ़ें- बिहार में मंत्रियों, विधानमंडल सदस्यों के वेतन में एक साल तक 15 प्रतिशत की कटौती
बता दें कि देश में इस महामारी से अबतक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब भी 4714 मरीज सक्रिय है. देश वासियों के लिए राहत भारी खबर यह है कि इस महामारी से 411 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.