'ट्रिपल तलाक' की जंग लड़ते-लड़ते रजिया की हुई मौत, पति ने एक महीने तक रखा था भूखा-प्यासा
(Photo Credit-PTI)

लखनऊ: ट्रिपल तलाक की पीड़ित रजिया की महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई. रजिया को उसका शौहर तलाक देने उसे एक महीने तक घर में बंदी बना कर भूखा-प्यासा रखा था. जिसके चलते रजिया दुबली पतली हो गई थी .उसका पिछले कुछ दिनों से बरेली के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नही हो रहा था. मंगलवार को रजिया को उसके परिवार वालों लखनऊ ले जा रहे थे इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया.

जानिए क्या है रजिया का मामला?

रजिया उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली है. उसका निकाह 2005 में नईम के साथ हुआ था . परिवार वालों ने रजिया की शादी में अपने हैसियत के मुताबिक दहेज़ दिया था. लेकिन बताया जाता है कि परिवार वाले दहेज़ को लेकर खुश नही थे. जिसके कारण उसको नईम के परिवार वाले और नईम परेशान करते थे. लोगों द्वारा परेशान किये जाने के बाद भी रजिया उनकी यातनाओं को सह कर उनके घर रह रही थी. उसके जिंदगी में तब भूचाल आ गया जब  करीब डेढ़ महीने पहले रजिया के पति ने दिल्ली से उसे फोन पर ही  तलाक दे दिया. जिसके चलते रजिया  की मौत हो गई .

दुखद बात यह है कि रजिया को एक 6 साल का बेटा है और अब उसके मरने के बाद वह अनाथ हो गया है. रजिया के मौत के बाद उसके परिवार वाले उसके पति से काफी नाराज है और वो चाहते है कि रजिया के साथ इन्साफ होना चाहिए .