UN महासभा में पाकिस्तान का पलटवार, कहा आरएसएस है आतंकवाद के लिए जिम्मेदार
शाह महमूद कुरैशी (Photo Credits: Facebook)

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए आंतकवाद के मसले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आंतकियों को पालता-पोसता है और उनके नाम का टिकट जारी करता है. आंतकवाद को लेकर सुषमा स्वराज के कड़े बयानों से पाकिस्तान बौखला उठा और फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन महासभा में आरएसएस पर जमकर प्रहार किया. इस मंच से पाकिस्तान ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरएसएस आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है और यह फासीवाद का केंद्र है.

पाकिस्तान ने इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत पर पलटवार करते हुए न सिर्फ आरएसएस को अपने निशाने पर लिया बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

पाकिस्तान ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें हिंदूवादी और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है. पाक ने कहा कि भारत के सबसे बड़े राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मुख्य एजेंडा हिंदूवाद है और वो अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं. यह भी पढ़ें: पेशावर आतंकी हमले में भारत का हाथ, पाक विदेश मंत्री के बेहूदा बयान की भारत में निंदा

भारत दे रहा है आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा

पाकिस्तान का भारत पर पलटवार यहीं पर नहीं थमा. पाक ने भारत पर यह आरोप भी लगाया है कि वह इस्लामाबाद में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. इसके अलावा शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर यह आरोप भी लगाया है कि साल 2014 में पेशावर में हुए स्कूली हमले में भारत का ही हाथ था. बता दें कि सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा में कहा था कि भारत में आतंकवाद की चुनौती पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ही है और हम दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहे हैं.

भारत ने गंवा दिया बातचीत का मौका

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी. इस पर पाकिस्तान का कहना है कि भारत-पाक के बीच यह मीटिंग विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए अच्छा अवसर हो सकती थी, लेकिन भारत सरकार ने तीसरी बार यह मौंका गंवा दिया. बता दें कि सुषमा स्वराज द्वारा सार्क मीटिंग में भाषण देने के बाद निकल जाने और बाद में वार्ता रद्द होने के कारण पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी नाराज हो गए थे. यह भी पढ़ें: भारत के समर्थन में आया UN, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन