Monsoon 2025 Update: साल 2025 में मानसून में सामान्य से अधिक होगी बारिश, IMD ने जताया अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है की है कि 2025 के दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
Monsoon 2025 Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि 2025 के दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. विभाग ने अपनी लॉन्ग टर्म अनुमान में बताया है कि जून से सितंबर तक मानसून की बारिश 105% होने की संभावना है, जो कि लंबे समय के औसत (एलपीए) के अनुसार है.
एलपीए 1971-2020 के लिए 87 सेमी है, जो मानसून के अनुमान के लिए एक मानक है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हाल ही में अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है, खासकर पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर.ये भी पढ़े:Mumbai Monsoon Update: मुंबई में भीषण गर्मी के बीच मानसून कब देगा दस्तक? IMD ने बताई ये डेट!
सामान्य से अधिक होगी इस साल बारिश
जून से सितंबर के बीच सामान्य से अधिक होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक़ जून से सितंबर के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है.आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक़ मॉडल बताते हैं कि 2025 के मानसून सीजन के दौरान तटस्थ ईएनएसओ एल नीनो-दक्षिणी दोलन स्थितियां रहने की संभावना है, जिसमें न तो एल नीनो और न ही ला नीना प्रभावी होगा.
नॉर्थ ईस्ट में सामान्य से कम हो सकती है बारिश
बताया जा रहा ही की देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. लेकिन नॉर्थ ईस्ट के कुछ हिस्सों में बारिश सामान्य से कम हो सकती है. इस साल बारिश अच्छी होने से कृषि को भी लाभ होगा और उसकी उत्पादकता हो बढ़ेगी ही साथ ही इसके किसानों को भी लाभ होगा.